*किरण चौधरी के बयान: अब हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं दिखता पर उदयभान ने किया पलटवार*
*कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कहा किरण चौधरी को अगर भविष्य ठीक नहीं लगता है तो जहां उन्हें भविष्य सुरक्षित लगता है वहां देख लें*
अगर यहां पर कोई सवाल करना है तो 26 जून को बैठक बुलाई गई है प्रॉपर प्लेटफार्म है वहां पर बात रखे।
कांग्रेस नेतृत्व के फसलों पर तीखा टिप्पणी करना उचित नहीं है। ऐसा नहीं करना चाहिए।
*आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने 26 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है।*
बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी ।
जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में नतीजे आए हैं उसको आगे लेकर जाना है विधानसभा चुनाव में।
सभी नेता बैठक में अपने विचार रखेंगे।
टिकट वितरण को लेकर हर पार्टी में सवाल उठते हैं , रणजीत चौटाला ने अपनी ही पार्टी में सवाल उठाए हैं कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु की बात हो सुभाष बराला के खिलाफ उठाए सवाल मोहनलाल बडोली समेत अन्य नेता सवाल उठा रहे हैं