हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा की सर छोटूराम हरियाणा की माटी में पैदा हुए ऐसे महापुरुष थे जिनके चलते पंजाब-हरियाणा और हिंदुस्तान के ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के भी किसानों को जमीदार कहलाने का अधिकार प्राप्त हुआ. उन्होंने हमेशा किसानों के हित में कानून पास किये थे. वित्त मंत्री ने कहा की उनके नाम पर हरियाणा सरकार ने 5000 करोड़ की महत्त्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है. ऐसे महापुरुष के बारे में अनर्गल टिप्पणियां करना निंदनीय और अशोभनीय हैं. महापुरुष सबके होते हैं. उनपर राजनीति ना करके उन्हें मान सम्मान दिया जाना चाहिए.
हरियाणा विधानसभा में आज की कार्रर्वाई के सम्पन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा की हिसार और भिवानी जिले में 26 जनवरी को ओलावृष्टि हुई थी और कुछ गांव में इसका प्रभाव हुआ था. वे स्वयं भी कुछ गांव में जाकर आये थे. दोनों जिलों के उपायुक्तों ने भी अपने स्तर पर फसल के हुए नुकसान की गिरदावरी करने की प्रक्रिया आरंभ की है और सरकार ने भी इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा की जिस जमीन का बीमा हुआ है वह प्रक्रिया भी अपने स्तर पर चल रही है. हरियाणा की मनोहर सरकार किसान हितैषी सरकार है. प्राकृतिक कारणों की वजह से फसल का जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा देने में हमने हिंदुस्तान में रिकॉर्ड बनाने का काम किया है और किसानों को किसी भी तरह की तकलीफ ना तो आने दी है ना ही आने देंगे.
उन्होंने कहा की हरियाणा की जनता ने हमें चुनकर विधानसभा में भेजा है और पिछले ढाई साल से हम जनता की सेवा करने का काम कर रहे हैं. विपक्षी के आरोपों पर उन्होंने कहा की जिस तरह से विपक्ष का आचरण विधानसभा में दिख रहा है उससे साफ़ है की उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह केवल आलोचना करने के लिए ही आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल द्वारा मंत्री कविता जैन के सम्बन्ध में की गई टिप्पणी को वित्त मंत्री ने अत्यंत अशोभनीय और निंदनीय बताया. उन्होंने कहा की इस तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए थी.