दिल्ली सरकार की तरफ से हरियाणा में टैंकर माफिया हावी होने के आरोपों पर मुख्यमंत्री
आम आदमी पार्टी की तरफ से एलिगेशन पर कहा कि अपनी व्यवस्था वो नही बना पाए
लोगों को झूठ बोलकर वोट लेते रहे है , सरकार आने वाले 20 से 30 साल में क्या परिस्तिथियां बदलेंगी उसको देखते हुए निर्णय लेती है
मगर एक भी काम नही किया गया
यमुना को स्वच्छ करने के नाम पर वोट लिया था , 2014 की ही स्तिथी 2024 में भी है
कोर्ट ने व्यक्स्थ ठीक करने को भी दिल्ली को कहा है
पानी का उनका डिस्टिब्यूशन का काम ठीक नही है दूसरों पर आरोप लगाने की जगह अपने को देखें
———
वहीं मुख्यमंत्री ने आज से शुरू हुए धन्यवाद सम्मेलन पर कहा कि प्रदेश भर में चलेंगे धन्यवाद सम्मेलन
पहली बार है कि 10 साल में विकास की गति पकड़ी है जिसे आम लोग भी मानते है
मंत्रियों को प्रवास के कार्यक्रमों पर सीएम ने कहा मंन्त्री भी और अधिकारी भी सुनेंगे लोगों की समस्याएं