हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर पहुचे ।*
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम में पहुचे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री असीम गोयल भी उपस्तिथ रहे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने प्रदेश भर से आये प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये। आज हरियाणा के राज्यपाल का जन्मदिन भी मनाया गया और कार्यक्रम के दौरान केक काट कर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल हरियाणा ने बच्चो के साथ केक काटा ओर सभी ने राज्यपाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि बच्चों को बड़ी सोच रखते हुए विभिन्न प्रयास करने चाहिए और बच्चों को हर क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल करने का प्रयास करना चाहिए राज्यपाल हरियाणा ने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ राजनीति में भी आने का कहा
हरियाणा के राज्यपाल ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाल कल्याण परिषद द्वारा सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि दलित,ग्रामीण व पिछड़े हुए बच्चों को सांस्कृतिक दृष्टि से विभिन्न विषयों पर उनकी प्रतियोगिता करवाई गई और यह एक सराहनीय काम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद प्रदेश भर में अच्छे ढंग से बच्चों को शिक्षा देकर रोजगार प्राप्त करने का प्रयास करवा रहा है । उन्होंने कहा कि आज विश्व श्रम निषेद दिवस है। उन्होंने कहा कि विश्व श्रम निषेध दिवस का मकसद बच्चों को बाल मजदूरी से दूर कर उन्हें पौष्टिक आहार और अच्छा जीवन प्रदान करना है । उन्होंने कहा कि अगर नाबालिक बच्चों को किसी काम में लगाया जाता है तो वह गैरकानूनी है और इस पर केंद्र व राज्य सरकार आगे बढ़कर काम कर रही हैं। बाल श्रम कम होता जा रहा है इसको लेकर केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया है उसे पर अमल करने के लिए राज्य सरकारों को आगे आना चाहिए
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले और प्रथम रहने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए अपने जीवन के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह खुद एक गरीब परिवार से थे और उनके माता-पिता ने गरीबी में रहते हुए उनका पालन पोषण किया और उनकी माताजी जमीन पर बैठकर प्याज बेचने का काम करते थे और उनका पालन पोषण करते थे और उनकी माता जी हमेशा उन्हें कहते थे कि वह पढ़ लिखकर एक बड़ा इंसान बनना और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राज्यपाल के पद तक पहुँचेगे । उन्होंने कहा उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष किया और सांसद, मंत्री रहते हुए आज हरियाणा के राज्यपाल है उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों को कहा कि सभी बच्चों को बड़ा सोचना चाहिए और बड़े मुकाम हासिल करने का प्रयास करना चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को राजनीति में भी अवसर देखना चाहिए।