प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू करने जा रहे है*
21 जून से शुरू करने जा रहे कार्यकर्ता समम्मेलन
सरकार को बेनकाब करेंगे लोगों के बीच जाएंगे – उदयभान
मौजूदा मुख्यमंत्री अपने बूथ से अपने गांव और अपने हल्के से भी हारे है – उदयभान
हुड्डा ने कहा कि 3 लाख 60 हजार बीपीएल को प्लाट देने थे इन्होंने इस स्कीम को बन्द कर दिया
हुड्डा ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कहा राष्टीय स्तर पर था
हुड्डा ने कहा विधानसभा हम अकेले लड़ेंगे चुनाव
हुडा ने कहा 3 केंद्रीय मंत्री हरियाणा से बने है इनकी परफॉर्मेंस देखेंगे
हुड्डा ने कहा कि 36 बिरादरी की वोट हमें मिली है
हुड्डा ने कहा सरकार अल्पमत में है इसको लेकर राज्यपाल से मिले थे
सरकार अपना बहुमत साबित करें — हुड्डा
कुमारी शैलजा के टिकट वितरण को लेकर उठाए गए सवाल पर बोले हुड्डा
टिकटों का वितरण हाई कमान ने किया है
हुड्डा ने विधानसभा चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को देंगे टिकट