भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा प्रदेश के लोगों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार व धन्यवाद करता हूँ
पहला चुनाव हुआ जहां झगड़ा नही हुआ कोई अप्रिय घटना नही हुई
लोगों ने जो फैसला दिया है उसको स्वीकार करते है — हुड्डा
लोगों ने प्रदेश में मन बना लिया है — हुड्डा
हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा और कहा 2014 में प्रदेश कहाँ था उसे कहाँ पहुँचा दिया
जनविरोधी नीतियां और नफरत फैली जिसे लोग भूल नही पाएंगे
किसानों को अपमानित किया गया आतंकवादी तक बताया , सरपंचों को लाठियां बरसाई गई , महिला खिलाड़ियों को अब तक इंसाफ नही मिला — हुड्डा
पुलिस , प्रोपगेंडा और पोर्टल की सरकार है — हुड्डा
हुड्डा ने कहा हमारी स्कीम का पार्ट है जो 10 साल बाद याद आया
हमारी सरकार जाने पर बीपीएल को प्लॉट स्कीम को इस सरकार ने बन्द कर दिया 3 लाख लोगों से सरकार को माफी मांगनी चाहिए
कौशल रोजगार निगम चलाया इसमे कच्ची नौकरी दी जबकि 2 लाख पद खाली है — हुड्डा
प्रदेश को बेरोजगारी और नशे की तरफ युवाओ को मोड़ दिया है — हुड्डा
सरकार ने प्रदेश को डेट ट्रेप में डाल दिया है — हुड्डा
सरकार इंटरनल डेट 66 हजार करोड़ लेंगी — हुड्डा
*कर्जा वापिस देने के लिए कर्जा ले रही है सरकार* — हुड्डा
हुड्डा ने कहा इंडिया अलायंस से 20 प्रतिशत हमारा रिजल्ट इंक्रिज हुआ है
हरियाणा में इंडिया गठबंधन ने 46 सीटों पर लीड किया है — हुड्डा
बीजेपी का 11 प्रतिशत गिरा है वोट प्रतिशत — हुड्डा
*हुड्डा ने कहा लोकसभा में बीजेपी हाफ और विधानसभा में साफ*
2019 में कांग्रेस ने हरियाणा लोकसभा में 10 पर लीड किया था अब हम 46 पर है
हुड्डा ने कहा हमारा मुकाबला बीजेपी से बाकी दलों का मुक़ाबला नोटा से है — हुड्डा