नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने की शपथ लेने जा रहे हैं. पीएम मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून, 2024 को है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.राष्ट्रपति भवन की ओर से भी ऑफिशियल सूचना जारी कर दी गई है कि पीएम मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
उनके साथ उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य भी उसी दिन शपथ लेंगे. इस घोषणा से पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बनाने का दावा पेश किया. यहां आपको पढ़ें शपथ ग्रहण समारोह और बाकी राजनीतिक हलचल से जुड़ी सभी खबरें मिलेंगी.