क्लाइमेट चेंज पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है
दुनिया भर के देश जहां जहां इसको लेकर चिंता व्यक्त कर रहे है वहीं इसको लेकर बैठकें हो रही है इसपर काम भी चल रहा है
आम आदमी क्लाइमेट चेंज से अछूता नही है मगर सभी गंभीर भी नजर नही आ रहे है
इसको लेकर जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है चंड़ीगढ़ पँजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने
लोगों को क्लाइमेट चेंज पर जागरूक करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकल यात्रा शुरू की है
इसी के साथ अलग – अलग शहरों में लोगो को जागरूक करने का बीड़ा भी उठाया है
चंड़ीगढ़ सुखना लेक पर पहुँचे इस युवक ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात भी की
पंकज महला मूल रूप से हिसार का रहने वाले है
पंकज महला ने कहा कि 4000 किलोमीटर वो साईकल चला रहे है जिसका मकसद है कम से कम 4 हजार घरों में सोलर पैनल लग जाएं जोकि 8 लाख पेड़ो के समान है
पंकज महला ने बताया कि राज्यपाल ने उन्हें सेशन करने में मदद करने और आगे की यात्रा में मदद करने का फैसला लिया है
पंकज ने कहा क्लाइमेट चेंज का असर है कि इस बार 52 डिग्री तक तापमान पहुँचा है
लोगों को सोलर पैनल के होने वाली बचत ओर इसके फायदे के बारे में जानकारी दे रहे है
30 मई से शुरू हुई ये साईकल यात्रा 30 जून को पृरी होगी