हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा हिम्मत सिंह को बधाई व सुभकामएं देता हूँ
हरियाणा सरकार में जिस तरह से युवाओ का विश्वास सरकार पर बढ़ा है
बिना भेदभाव के नोकरियाँ युवाओ को मिल रही है इस बात को आगे बढ़ाते हुए हिम्मत सिंह जी युवाओ कि अपेक्षाओ पर खरा उतरेंगे
*हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा 50 हजार भर्ती शीघ्र करेंगे*
ग्रुप D में भी नोकरी देने की बात है ग्रुप B में भी इस कार्यकाल में और भर्तियां करेंगे
सोशल इकनॉमी के 5 नम्बर पर हाइकोर्ट के फैसले पर सीएम ने कहा कि इस मामले पर कांग्रेस ने तालियां पीटने का काम किया है
हमारी सोच है कि एक गरीब परिवार का बेटा जिसके घर मे कोई नोकरी नही थी , गरीब परिवार जिसके ऊपर सरकार में पहले ध्यान नही दिया जता था
गरीब आदमी सरकार के सिस्टम में भी नही आता था
इसपर एक नियम बनाया था कि ऐसे परिवार के बच्चे को 5 अंक देने का काम करेंगे
कोर्ट की सिंगल बेंच ने सरहाना भी की थी डबल बैंच ने अलग फैसला दिया है
कांग्रेस ने जो कहा जा रहा है की युवाओ का भविष्य अंधकार में हुआ है , किसी का भविष्य अंधकार में नही हुआ है कांग्रेस का भविष्य अंधकार में हुआ है
सर्वोच्च न्यायलय में इसकी लड़ाई हम मजबूती से लड़ रहे है
कोर्ट में इसको फाइंड कर रहे है जल्द इसका निर्णय आएगा