*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान*
हरियाणा में फिर बीजेपी की सरकार आएगी
पीछे साढ़े 9 सालों में नौकरियों में भ्रष्टाचार नही हुआ है
हरियाणा को उसी गति से आगे ले जाने का काम किया जाएगा जैसा पहले हुआ है
प्रधानमंत्री ने 3 गुना आवास योजना को बढ़ाने का काम किया था — सीएम
कोई भी व्यक्ति बिना छत के ना रहे ये उद्देश्य हमारी डबल इंजन की सरकार का है
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गरीब लोगो को हमारी प्रदेश सरकार ने चाबियां देने का काम किया है — सीएम
इस काम को गति से आगे बढ़ाने वाले है — सीएम
जीतने भी आवेदन आएंगे उनको घर देने का काम हमारी सरकार करेगी — सीएम
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कल विधायक दल के सदस्य भी थे उनके साथ मंत्रणा हुई है
इससे पहले भी समीक्षा की थी
कल विधायको औऱ मंत्रियों के साथ बैठक ली इसमे निकलकर आया है झूठ के सहारे कांग्रेस सीट जीतने में कामयाब हुई है — सीएम
कांग्रेस नेता कहते नजर आए की मोदी जी आएंगे तो संविधान को समाप्त कर देंगे ये काम कांग्रेस के आकाओं ने किया है — सीएम
लोकसभा में आज भी हमारा वोट प्रतिशत कांग्रेस से ज्यादा है — सीएम
कांग्रेस ने एससी समाज मे झूठ फैलाने का काम किया संविधान को समाप्त कर देंगे — सीएम
*एससी समाज के हमारे कार्यकर्ता घर – घर जाकर इनकी पोल पट्टी खोलने का काम करेंगे* — सीएम
कांग्रेस ने भीम राव अमेडकर का अपमान करने का काम किया — सीएम
कांग्रेस ने संविधानिक पद राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , प्रधानमंत्री पद या कोर्ट हो उसका भी अपमान इन्होंने करने का काम किया है — सीएम
नरेंद्र मोदी जी ने डॉ भीमराव अंबेडकर के 5 स्थानों को तीर्थ बनाकर सम्मान देने का काम किया — सीएम
10 सालों में संविधान के तहत हमारी सरकार ने सरकार चलाने का किया — सीएम
कांग्रेस ने झूठ बोला एक झटके में गरीबी को समाप्त कर देंगे — सीएम
10 वर्षों के मोदी जी कार्यकाल में जो काम किए है किसी मंच पर मैं मजबूती से रख सकता हूँ — सीएम
सरकार के अल्पमत के सवाल पर सीएम नायब सैनी का बयान
आज भी हमारे पास बहुमत है
हर सत्र में झूठ का सहारा कांग्रेस ने लिया है , देश के लोगों को कांग्रेस के चरित्र को समझना होगा
कांग्रेस ने झूठ बोले , एक भी सत्र ऐसा नही जिसमें अविश्वास नही लेकर आए
12 को फ्लोर ऑफ दी हाउस हमने विश्वास मत हासिल किया — सीएम
अगर उन्हें लगता है हम अल्पमत में है तो वो अपने विधायको की परेड राज्यपाल के समक्ष करे — सीएम