AAP Party Lok Sabha Election Performance: लोकसभा चुनाव के नतीजों ने जहां इंडिया गठबंधन को नई ऊर्जा दी है, वहीं भाजपा को परिणामों को लेकर आत्म मंथन करना पड़ेगा, लेकिन एक और राष्ट्रीय दल का दर्जा हासिल कर चुकी पार्टी आम आदमी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
आम आदमी पार्टी ना दिल्ली बचा सकी और ना पंजाब, जहां उसकी राज्य में सरकार है। इसके अलावा गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में आम बुरी तरह से विफल साबित हुई है। जेल से बाहर आए केजरीवाल ने अपने उम्मीदवारों का जमकर प्रचार किया, लेकिन नतीजों में उसका बिल्कुल भी असर नहीं दिखाई दिया।
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, गोवा और गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा। दिल्ली की सात में से चार सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, तो वहीं तीन सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन दिल्ली में भाजपा ने इंडी ब्ल़ॉक का क्लीन स्वीप कर दिया।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी हरियाणा की एक, गुजरात की दो सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है, वहां भी कुछ असर नहीं दिखा पाई, जबकि पंजाब में अकेले चुनाव लड़ आप को कुल 13 सीटों में से सिर्फ 3 तीनों पर फाइट के अंदर है।