Mathura Lok Sabha Election Result LIVE Updates: देश की हॉट सीटों में मथुरा लोकसभा सीट भी शुमार है. यहां 26 अप्रैल यानी दूसरे चरण में मतदान हुआ था. बीजेपी ने जहां लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी को मैदान में उतारा है.
रुझानों में हेमा मालिनी ने अच्छी बढ़त बना रखी है. इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने मुकेश धनगर पर दांव खेला है. मायावती की पार्टी बसपा की तरफ से सुरेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 में इसी सीट से पहली बार चुनाव जीतकर हेमा मालिनी संसद पहुंची थीं. साल 2019 में भी उन्होंने 2,90,023 वोटों से जीत हासिल की थी. बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि हेमा मालिनी हैट्रिक लगाने में कामयाब रहेंगी. वहीं इंडिया गठबंधन भी मथुरा सीट पर अपनी जीत का दावा कर रहा है. अब देखना है कि इस सीट पर बाजी किस पार्टी के हाथ लगती है.
मथुरा लोकसभा सीट पर पहले संसदीय चुनाव से ही राजनीतिक रण होता आ रहा है. पहले और दूसरे लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की साल 1962, 1971 और 1984 और 2004 में कांग्रस ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस सीट पर 1991, 1996, 1998, 1999, 2014 और 2019 में भी मथुरा लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. इस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीट एक तरह से बीजेपी का गढ़ रहा है.