समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स से पहले बड़ा दावा किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने दावा किया कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस यानी INDIA की सरकार आ रही है.
अखिलेश ने लिखा कि वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं… जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई है. अब तक जो मतदाता उनके साथ थे, वो इंडिया गठबंधन की तरफ़ आ गये हैं, जिससे हमारी संख्या दोगुनी हो गयी है और भाजपा की आधी. यही है सच्चा एक्ज़िट पोल. इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है.