आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के दौरान काजल निषाद ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है और लोग मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। काजल निषाद को समाजवादी पार्टी की मुखिया अखिलेश यादव ने भी बधाई दी है।
अखिलेश यादव ने काजल को बधाई देते हुए कहा लोकप्रिय जन सेविका, कवयित्री, अभिनेत्री श्रीमती काजल निषाद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और सदैव स्वस्थ रहकर जनता की सेवा में सक्रिय रहने के लिए शुभकामनाएँ! आपके मन में समाज के लिए, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए एक बहन, बेटी और बहू के रूप में जो स्नेह व करूणा है और उनके उत्थान, विकास और सुनहरे भविष्य का जो सपना है, वो अवश्य पूरा हो।
इससे पहले काजल निषाद ने मतदाताओं से भावुक अपील की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए कहा मुझे जन्मदिन का आशर्वाद जरूर दीजिएगा। कुछ मांग नहीं रही हूं, एक वोट मांग रही हूं।
काजल ने कहा कि निषाद समाज का मान-सम्मान बचा लीजिए। इस बार निषाद समाज का सम्मान नहीं बचा तो दोबारा कोई पार्टी निषाद समाज पर भरोसा नहीं करेगा। कैसे टिकट देगा, क्यों टिकट देगा, जब समाज का साथ होगा तब ना टिकट मिलेगा। मैं हाथ जोड़कर अपने समाज से निवेदन कर रही हूं। मुझे सर्वसमाज वोट देने के लिए तैयार है, लेकिन मुझे अपने समाज से अपील करनी पड़ रही है। कोई अपने घर से अपील करता है भला, लेकिन मैं जान रही हूं कि आपको लोग बरगला रहे हैं। काजल ने कहा कि मेरा गला बैठ गया है बोलते-बोलते, पैर सूज गया है, लेकिन फिर भी मैं चल रही हूं। मैं किसके लिए सुख-सुविधाएं छोड़कर चल रही हूं।
रवि किशन जी कहते हैं कि निषादों के पसीने से बदबू आती है, गरीबों के पसीने से बदबू आती है, किस तरह से बात करते हैं वो, मैं गरीबों को गले लगाते हैं। मुझे समाज सेवा करना अच्छा लगता है। एक मौका अवश्य दीजिए। एक मौका दीजिए, निषाद समाज से अपील करती हूं कि अपनी बेटी को वोट दीजिए।
रवि किशन जी कहते हैं कि निषादों के पसीने से बदबू आती है, गरीबों के पसीने से बदबू आती है, किस तरह से बात करते हैं वो, मैं गरीबों को गले लगाते हैं। मुझे समाज सेवा करना अच्छा लगता है। एक मौका अवश्य दीजिए। एक मौका दीजिए, निषाद समाज से अपील करती हूं कि अपनी बेटी को वोट दीजिए।
हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन करती हूं
मान सम्मान बचा लीजिए 🙏 pic.twitter.com/fU8C7pELVu— Kajal Nishad (@kajalnishad) May 31, 2024