Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting: हिमाचल प्रदेश में आज (1 जून) को सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. यहां सभी चार सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हो रहे हैं.
मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा. ऐसे में मतदान के बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है.
सुखविंदर सिंह सुक्खु ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि “एक चुनाव दो मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. पहला पंद्रह महीने का हमारा कार्यकाल और दूसरा 14 महीने में नोट के दम से बीजेपी ने सरकार गिराने की जो कोशिश की है, उसी आधार पर जनता बीजेपी को जवाब देने के लिए यह चुनाव लड़ रही है.”
हिमाचल में कुल कितने मतदाता?
बता दें कि हिमाचल में कुछ समय पहले कांग्रेस के छह विधायकों ने बगावत कर दी थी और बाद में ये सभी बीजेपी में शामिल हो गए. अब बीजेपी ने इन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है. बता दें हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
राज्य में 29 लाख 13 हजार 075 पुरुष, 27 लाख 98 हजार 800 महिला और 35 तृतीय लिंग मतदाता हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.42 फीसदी और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 75.78 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 64.4 फीसदी मतदान हुआ था.
कहां किससे मुकाबला?
बता दें हमीरपुर में बीजेपी से अनुराग ठाकुर और कांग्रेस से सतपाल रायजादा मैदान में हैं. जबकि कांगड़ा से बीजेपी के डॉ. राजीव भारद्वाज और आनंद शर्मा कांग्रेस से ताल ठोक रहे हैं. वहीं शिमला से बीजेपी के सुरेश कुमार कश्यप और कांग्रेस से विनोद कुमार सुल्तानपुरी चुनाव लड़ रहे हैं. मंडी से कंगना रनौत बीजेपी की ओर से और विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस उम्मीदवार हैं.