कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम में पंजाब पब्लिक स्कूल के 116 नंबर बूथ में अपनी वोट का भुगतान किया हर बार की तरह उनकी माता श्रीमती परमेश्वरी अरोड़ा उनके साथ थी मीडिया से मुखातिब होते हुए जहां उन्होंने लोगों से अपने वोट के अधिकार के इस्तेमाल की अपील की वहीं उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया