धार लोकसभा सीट ( Dhar Loksabha Seat ) मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की संवेदनशील लोकसभा सीटों में से एक मानी जाती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में धार सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है। इस बार के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट से सावित्री ठाकुर ( Savitri Thakur ) को उम्मीदवारी सौंपकर चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने राधेश्याम मुवेल ( Radheshyam Muvel ) को टिकट दिया है।
धार लोकसभा सीट एमपी की राजनीति में महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र है। धार लोकसभा सीट का गठन 1951 में हुआ था। लेकिन, 1962 के लोकसभा चुनाव से अब तक इस सीट पर कुल 15 चुनाव हो चुके हुए हैं, जिसमें से 7 बार कांग्रेस तो 4 बार बीजेपी, 3 बार भारतीय जनसंघ और 1 बार भारतीय लोक दल ने जीत हासिल की है। वहीं इस बार बीजेपी ने सावित्री ठाकुर और कांग्रेस से राधेश्याम मुवेल को मैदान में उतारा है।
सावित्री ठाकुर और राधेश्याम मुवेल के बीच मुकाबला
इस निर्वाचन क्षेत्र में विगत 2019 के लोक सभा चुनाव में 70.12 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार यानी 2024 में इस सीट पर उससे पांच फीसदी अधिक यानी 75.25 फीसद मतदान हुआ है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में धार सीट पर भाजपा की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल के बीच ही प्रमुख मुकाबला हुआ है।
2019 के लोकसभा की खास बातें
2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 1,731 मतदान केंद्र और 16,00,524 मतदाता थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में, भाजपा के छतरसिंह दरबार ने कांग्रेस के गिरवाल दिनेश को 156029 मतों से हराया था। छतरसिंह दरबार भी वर्तमान में सांसद हैं। इस लोकसभा सीट पर 13 मई को देश के चौथे और प्रदेश के अतिम चरण में मतदान हुआ है, जिसके नतीजे 4 जून 2024 को सामने आएंगे।