दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्थित मालखाने में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां काबू पाने में जुट गई हैं।
दिल्ली पुलिस अकादमी के मालखाने में गुरुवार को भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक फायर टेंडर की टीम पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. मौके पर अग्निशमन कर्मियों की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.इस घटना में कितनी गाड़ियों का नुकसान हुआ है, इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारी ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का पता चल पाएगा. ज्यादातर गाड़िया जलकर खाक हो गई हैं. इस आग की घटना से बड़ा नुकसान होने की आशंका है. आग बुझाने के बाद कूलिंग का काम किया जाएगा. इसके बाद ही जांच में नुकसान को लेकर सटीक जानकारी सामने आ पाएगी.