भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि संजय टंडन आज के उम्मीदवार और कल के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा नेता वही है जो बिना जान पहचान के भी लोगों के जायज काम कराने के लिए आगे आए। भाजपा ने इसी मानसिकता वाले संजय टंडन को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया है,ताकि सांसद बनने के बाद वह बिना किसी भेदभाव के चंडीगढ़ की जनता को समझे और उनके जायज कार्यों लिए सामने आकर खड़ा हो। तावड़े ने कहा कि अगर टंडन सांसद बने तो चंडीगढ़ लोगों के लिए हर दृष्टि से काफी बेहतर होगा।उन्होंने कहा कि देशभर में माहौल अबकी बार चार सौ पार का है,मगर यह नहीं सोचना कि आना तो मोदी ही है,क्योंकि यह बात खतरे की होती है। लोग यह सोच लेते हैं,कोई बात नहीं मैं नहीं वोट दूंगा तो वो तो देगा ही।इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने एक गांव में अकाल के बाद भगवान शिव पर दूध चढ़ाने का किस्सा सुनाया भी सुनाया।
तावड़े ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम 25 से 50 वोट घर से निकालनी है,ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने और लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में मोदी सरकार की जो भी योजनाएं आई,उसका लाभ हर जाति,धर्म और वर्ग को मिला।उन्होंने चैलेंज किया कि विपक्ष या देश का कोई भी नागरिक एक भी घटना बताये,जिसमें मोदी जी की योजना में किसी धर्म,जाति या सामुदाय को लाभ मिलने में भेदभाव हुआ हो।राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि मैं 2001 में मुंबई भाजपा का अध्यक्ष था और मोदी जी तब से मुझे जानते हैं। तब से आज तक मैं भी एक बात जानता हूं कि मोदी ने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली।उनका यह कालखंड राष्ट्र के नाम रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी माता के निधन के समय भी छुट्टी नहीं ली थी और अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने जागर वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया था। तावड़े ने कहा कि जिन मोदी ने खुद अपने लिए कभी छुट्टी नहीं ली तो उनके लिए वोट करते समय हमें भी छुट्टी नहीं लेनी है,क्योंकि मोदी ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान। उन्होंने अपील कि के स्वयं की वोट के साथ अपने परिवार,साथियों और पड़ौसियों से मतदान कराना सुनिश्चित करें।