हरियाणा के सिंचाई मंत्री डॉ अभय यादव ने दिल्ली सरकार के पानी ना देने के आरोपो पर बयान
2 दिन से सवाल पूछा जा रहा है बिना काम के क्यों ऐसा मुद्दा उठाया जा रहा है समझ से बाहर है
दिल्ली का शेयर 719 क्यूसिक पानी का शेयर जबकि हरियाणा की तरफ से 1049 क्यूसिक दे रहे है
350 क्यूसिक अपने शेयर से हरियाणा दे रह है पानी
देश चुनाव में बिजी है उसमें इस तरह के आरोप क्यों लग रहे है ?
अभय यादव ने कहा जल स्तर की बात कर है पाईप सप्लाई सीधी जोड़ ली तो लेवल की बात नही रही , दिल्ली ने 2 पाइप जोड़ ली है पोंड के वॉटर स्तर की बात अब नही रही
हम फैक्ट कह रहे है कि मुद्दा नही है अगर वो कोर्ट जाने की बात है इससे फैसले नही बदलते है
आफताब अहमद के उत्तरप्रदेश की तरफ से हरियाणा का पानी रोकने के बयान पर बोले अभय यादव
*इसको लेकर अधिकारियों को आदेश दिए है उन्हें टेकअप करने को कहा गया है*
*अभय यादव ने प्रदेश में सिंचाई और पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर कहा पीने के पानी की कोई कमी नही है*