फ्लोरिडा: अमेरिका और वेस्टइंडीज में जो जून से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के मुख्य मुकाबलों से पहले वार्म-अप मैच खेले जा रहे हैं. अभ्यास मैचों से पता चल रहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए किसी टीम ने कितनी तैयारी की है.
लेकिन श्रीलंका को देखकर ऐसा लगता नहीं है कि उसकी कुछ खास तैयारी भी हुई है. टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबलों से पहले श्रीलंकाई टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलने उतरी, लेकिन इस मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
लॉडरहिल स्थित फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को 20 रनों से धो दिया. श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट ने श्रीलंकाई गेंदबाजी का डटकर सामना किया और रिटायर होने से पहले 28 गेंदों में 54 रन बनाए. 15 ओवर में 123/4 का स्कोर होने के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने क्रीज पर कदम रखा.
उन्होंने डेथ ओवरों में 58 रन जोड़े और 12 गेंदों पर 27 रन बनाए. इस तरह नीदरलैंड्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 181 रन का विशाल स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा और दिलशान मदुशंका ने अपने 4-4 ओवर के स्पेल में 48 और 39 रन दिए. हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेलाल्गे ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट चटकाए.
नीदरलैंड्स से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 5 ओवर की समाप्ति पर 14/2 और फिर 9 ओवर में 54 रन के स्कोर तक ही अपने पांच विकेट खो दिए. टीम के लिए कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 15 गेंदों पर 43 रन और दासुन शनाका ने 20 गेंदों पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली.
इसके बाद श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए अंतिम 6 में 55 रन की जरूरत थी और उसके सिर्फ 4 विकेट बचे थे. लेकिन श्रीलंका की पारी 161 रन पर ढेर हो गई. भारतीय मूल के युवा ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके अलावा दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज काइल क्लेन ने दो और लोगन वैन बीक ने एक विकेट अपने नाम किया.
श्रीलंका की टीम न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, नीदरलैंड्स को अपना पहला मुकाबला 4 जून को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम डलास में नेपाल के खिलाफ खेलना है. श्रीलंका और नीदरलैंड्स का मुकाबला 17 जून को खेला जाएगा.