Uttarakhand Kainchi Dham: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को नैनीताल जनपद में स्थित बाबा नीम करौली महाराज के आश्रम कैंची धाम दर्शन करने पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उत्तराखंड आगमन को लेकर उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.
कैंची धाम से लौटने के बाद गोविंद बल्लभ पन्त कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे. इसके उपरांत उपराष्ट्रपति अपने सरकारी विमान से दिल्ली वापस लौट जाएंगे. वहीं उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर नैनीताल पुलिस ने डायवर्सन यातायात प्लान जारी किया है.
बाबा करौली महाराज का करेंगे दर्शन
अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ सुबह नैनीताल जनपद में स्थित बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करेंगे. बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के बाद यहां से वापस आते से समय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के नेशनल एग्रीकल्चर हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर कृषि वैज्ञानिकों से वार्ता करेंगे.
इसके उपरांत उपराष्ट्रपति अपने सरकारी विमान से दिल्ली लौट जाएंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के कार्यक्रम को लेकर नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के जिला प्रशासन से तैयारियां शुरू कर दी है. वही पंतनगर एयरपोर्ट की डायरेक्टर मोनिका गुप्ता डेम्बला ने बताया कि हमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने का कार्यक्रम मिला है. उनका विमान पंतनगर या बरेली एयरपोर्ट पर कहीं भी लैंड हो सकता है, आज शाम तक मिनट टू मिनट कार्रवाई आने के बाद कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी.
क्यो बोले एसडीएम प्रमोद कुमार?
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कैंची धाम पहुंचने कार्यक्रम प्रस्तावित है. उपराष्ट्रपति के एक दिवसीय दौरे को लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है और यातायात प्लान भी बना लिया गया है. ताकि 30 मई को उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान कैंची धाम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो.