दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में केवल पंजाब और दिल्ली में ही बिजली बिल शून्य हैं, जहां आम आदमी पार्टी सत्ता में है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमारी पार्टी ईमानदार है और हमने भ्रष्टाचार रोककर पैसा बचाया और उस पैसे से आप लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं।
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल से कहा हमने दिल्ली और पंजाब में फ्री बिजली दी है तो फ्री बिजली देनेा वाल चोर है या फिर महंगी बिजली देने वाला चोर है।
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा अब पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खुल रहे हैं। हम उत्कृष्ट विद्यालय बना रहे हैं। हम बीजेपी की तरह धर्म और जाति के नाम पर नहीं, बल्कि अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं। पंजाब की आप सरकार के काम गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार जब हम चुनाव प्रचार के लिए जाते थे तो मैं कहता था कि मैंने दिल्ली में बिजली का बिल जीरो कर दिया है, आपका भी जीरो कर दूंगा. लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि बिजली का बिल शून्य हो सकता है अब पंजाब और दिल्ली में 24 घंटे बिजली है और बिल शून्य है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पैसा भी रोक दिया गया है, जिसका इस्तेमाल और अधिक मोहल्ला क्लीनिक बनाने में किया जा सकता था। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपा पंजाब का विकास रोकना चाहती है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नहीं चाहती कि पंजाब का विकास हो। इसने पंजाब का करीब 9 हजार करोड़ का फंड रोक रखा है. इसमें से 5,500 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास निधि का पैसा है। इस आरडीएफ के पैसे का इस्तेमाल हर गांव में सड़क बनाने के लिए किया जाना था।
केजरीवाल ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों को धमकी दी है कि 4 जून के बाद वह पंजाब की AAP सरकार को गिरा देंगे और मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटा देंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार को गिराने का अमित शाह का मुख्य मकसद आपकी मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक को बंद करना है। इसलिए किसी भी कीमत पर भाजपा को वोट न दें। भाजपा की तानाशाही का जवाब आम आदमी पार्टी को वोट देकर दें।