हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की मशीनरी है क्योंकि जब तक इनकी सरकार पंजाब में नहीं थी तब तक ये लोग सारे दोषारोपण पंजाब पर करते थे। वही, राम रहीम को मर्डर केस में बरी किया गया है जिसे लेकर भी विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विज ने लोकसभा चुनावो को लेकर भी बड़ा दावा किया है।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत कर रहे थे।
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की मशीनरी बताते आम आदमी पार्टी नेत्री आतिशी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे उन्होंने एक बार फिर हरियाणा पर पानी न देने के आरोप लगाए थे, इस पर विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा दूसरों पर दोषारोपण करती है और अपने को ठीक नहीं करते हैं। उन्होंने आप पर बयानी हमला करते हुए बताया कि आप पार्टी पहले सारा दोषारोपण पंजाब पर लगाती थी और जब से पंजाब में आप की सरकार बनी है तब से बोलना बंद कर दिया। ये इसी तरह खुद को लोगो के गुस्से से बचाते है।
राम रहीम को रंजीत मर्डर केस में बरी कर दिया गया है जिसे लेकर विज ने कहा कि ये माननीय कोर्ट का फैसला है और माननीय कोर्ट ने जो फैसला लिया होगा वो बिल्कुल सही होगा।
लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार हो रहा है इस बीच हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया है कि 4 जून को हरियाणा में 11 सीट आएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में भी तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे और आने वाले समय में हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार ही बनेगी।
……..