भागवत मान ने कहा हम देश के गृह मंत्री का सम्मान करते हैं… लेकिन अपने ही राज्य में आकर अपनी ही सरकार को तोड़ने की बात हम बर्दाश्त नहीं करेंगे… अकेले पंजाब आपको 80 करोड़ लोगों को राशन देने के लिए 220 लाख मीट्रिक टन देगा देश में चावल और 140 लाख मीट्रिक टन गेहूं मिलता है.
हम दिल्ली में 8 साल और पंजाब में 2 साल में किए गए कामों के आधार पर वोट मांग रहे हैं… वहीं, हमारे देश के प्रधानमंत्री अपने 10 साल के कार्यकाल में किए गए कामों को गिनाने के बजाय वोट मांग रहे हैं. हम मंगल सूत्र, मटन, मछली गिन रहे हैं – बकवास कर रहे हैं…
दिल्ली दरबार की बात करने वाली बीजेपी ने अपनी पार्टी के नेताओं का राजनीतिक करियर खत्म कर दिया है, वो खुद कहती है, हमें तोड़ना बंद करो, अपनी सीटें बचाओ
कल बीजेपी के प्रचार के लिए लुधियाना आए गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगने की बजाय पंजाबियों को 4 जून के बाद पंजाब से सरकार तोड़ने की धमकी दे डाली… हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं… लोकसभा चुनाव में यही पंजाबी देंगे तानाशाह सरकार को जवाब…