लोकसभा 2024 का चुनाव अब समाप्ती की तरफ है। 1 जून को देश भर के 8 राज्यों के 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग के साथ ही चुनाव खत्म हो जाएगा और नतीजें 4 जून को घोषित किए जाएंगे। लेकिन नतीजों के आने से पहले ही विपक्ष अपनी जीत को लेकर आश्वसत नजर आ रहा है। इसलिए चुनाव में अपने प्रदर्शन और गठबंधन की जीत होने पर प्रधानमंत्री समेत कौन सा पद किस दल के पास होगा। इस बात की चर्चा और आगे की रणनीति के लिए इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 1 जून को INDIA ब्लॉक के नेताओं को बैठक के लिए बुलावा भेजा है।
राजधानी दिल्ली में होगी बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह बैठक एक जून को देश की राजधानी दिल्ली मेंं होगी। जिस समय यह बैठक होगी। उस दौरान आखिरी चरण का मतदान भी हो रहा होगा। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी नेता 4 जून के नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे और सात चरण के चुनावों में अपने प्रदर्शन का आकलन करेंगे। विपक्षी गठबंधन दावा कर रहा है कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को केंद्र में सत्ता में लौटने से रोकने और अपनी खुद की सरकार बनाने में सक्षम होगा।
2019 में भी हो चुकी है ऐसी बैठक
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है जब चुनाव के नतीजों से पहले ऐसी बैठक बुलाई जा रही है। इससे पहले भी 2019 के आम चुनाव के बाद और नतीजों से पहले कांग्रेस के तब के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी अध्यक्षता में ऐसी बैठक बुलाई थी। तब कांग्रेस में रहे और बीजेपी में शामिल हो चुके कई नेताओं ने बताया कि उस बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि अगर UPA सरकार बनाती है तो प्रधानमंत्री का पद कांग्रेस के पास रहेगा। वहीं, गृहमंत्रालय DMK के पास रहेगा और एम के स्टालीन देश के गृहमंत्री बनेंगे।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने यह दावा किया है कि वह इन चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएगा। इंडिया ब्लॉक बनाने के लिए अट्ठाईस विपक्षी दल एक साथ आए हैं। हालांकि, नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय लोक दल जैसी कुछ पार्टियां बाद में एनडीए में शामिल हो गईं।