चंडीगढ़:कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर और भूपेश बघेल पहुंचे और लोकसभा चुनाव को लेकर कहा की हमारे राज्य में चुनाव हो चुके हैं वहीं जनता अभी तय करेगी की किसे चुना जाए।थरूर ने कहा की भारत की जनता तय करती है देश के भविष्य को जिसमे बहुत से महान व्यक्ति हमे छोड़ कर चले गए तो वही कहा की अगर एक चाय वाला देश का पीएम बन सका तो उसमे स्विधान ने हक दिया।
भूपेश बघेल ने कहा की नेहरू जी को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है और चुनाव के अंतिम चरण में है तो वही पूरे देश की जनता पर विश्वाश है की प्रजातंत्र में वह चुनेगी और जिस तरह एक व्यक्ति तानाशाही करता है तो उसे रोकने के लिए जनता आवाज उठाएगी।पहले मोदी ने कहा था की कांग्रेस को 60 वर्ष दिए मुझे 60 दिन दीजिए फिर नोतबंधी में 50 दिन मांगे और कोरोना में 22 दिन मांगे लेकिन अब जनता समझ चुकी है।कभी चोंकीदार बने तो अब भगवान बन गए है क्योंकि वो कहते है की जन्म मां ने दिया पर भेजा भगवान ने है।लोकतंत्र की हत्या किस कदर की गई चंडीगढ़ में यह पूरे देश ने देखा है और इसे रोकने के लिए देश तत्पर है।
सविधान पर खतरे को लेकर शशि थरूर ने कहा की उन्होंने कहा था की 400 पार जायेगा और उनके उम्मीदवार बोल रहे थे की सविधान बदलेंगे जिसमे ये भी है की जो बदला है वह सभी पार्टी की सहमति से अमेंड हुआ है पर इस बार वह दिखाना चाहते है की उनके साथ कोई सहमत न हो तब भी बदलेंगे।वही इसके साथ भी मुद्दे है जिसमे महंगाई भी है और बेरोजगारी भी है।भैंस के बारे में मोदी बोलते है पर बेरोजगारी के लिए नही।19 से 24 वर्ग के युवा अपनी पहली नोकरी की खोज में है उसके 45.7% को नही मिलती।उनकी जिमेदाती मंदिर बनाना नही बल्कि लोगों की भलाई करना है।
ईवीएम को लेकर थरूर ने कहा यह केस कांग्रेस के नेता भी सुप्रीम कोर्ट गए थे जिसमे की जनता के बीच का सवाल भी है जिसमे चुनाव आयोग जिस तरह आंकड़े दिखा रहा है उसमे अपनी छवि खराब कर रहा है।जनता अपना वोट करे विश्वाश करे और अपने हक का इस्तेमाल करे।
पंजाब में आप से गठबंधन को लेकर कहा की भाजपा की जिम्मेदारी जिस तरह किसानोंके साथ रही और देश को बांटने की रही उसमे रोकने के लिए यह जरूरी था।
नेहरू ने जिस तरह चंडीगढ़ बनाया और उनकी सोच थी वही जिस तरह से एक सोच अच्छी हो तो उसमे उसी तरह से आगे बढ़ता है और जो उनका डेमोक्रेसी में विश्वाश था उसे आगे बढ़ाना हमारी कोशिश है।
थरूर ने कहा की कुछ राज्यों में ओबीसी के बीच मुस्लिम समुदाय को शामिल किया गया है अनूठा सभी जगह की यह स्थिति नही वही ममता बैनर्जी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है लेकिन हम किसी मजहब के लिए विशेषत्र न पक्ष में न हक में है लेकिन गरीब की मदत करना हमारी जिमेदारी बनती है।
बंदी सिंह की राय को लेकर जिस तरह हमेशा ने बयान दिया कि वह नहीं छोड़े जाएंगे तो उसे पर शशि थरूर ने कहा कि चार तारीख के बाद में हम बता पाएंगे