काहिरा/जेरूसलम: हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 की तर्ज पर फिर से एक बड़ा हमला किया है। हमास ने कहा कि उसने रविवार को तेल अवीव पर एक “बड़ा रॉकेट और मिसाइल” हमला किया।
हमास के हमले से इजरायल में खलबली मच गई है। हमास अभी भी रॉकेटों से हमला कर रहा है। लिहाजा इजरायली सेना ने हमास की तरफ से आने वाले संभावित रॉकेटों की चेतावनी के लिए शहर में सायरन बजाना शुरू कर दिया है। हवाई हमले के सायरने बचने से लोग दहशत में आ गए हैं।
हमास ने यह हमला ऐसे वक्त में किया है, जब ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन ने इजरायल को बड़े हमले की चेतावनी दी थी। रविवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में अल-क़सम ब्रिगेड ने कहा कि ये रॉकेट जायोनी में “नागरिकों के नरसंहार के खिलाफ जवाब में लॉन्च किए गए हैं। हमास अल-अक्सा टीवी ने कहा कि रॉकेट गाजा पट्टी से लॉन्च किए गए। पिछले चार महीनों में हमास का इजरायल पर यह पहला बड़ा हमला है। अभी तक 4 महीनों से तेल अवीव में रॉकेट हमले के सायरन नहीं सुने गए थे। वहीं इजरायली सेना ने तुरंत सायरन बजने का कारण नहीं बताया।
हताहतों की रिपोर्ट नहीं
इज़रायली आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं ने कहा कि उन्हें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। हमले ने संकेत दिया कि हवा और जमीन से सात महीने से अधिक के विनाशकारी इजरायली सैन्य हमले के बावजूद इस्लामी गुट अभी भी लंबी दूरी के रॉकेट दागने में सक्षम है।