Ludhiana News: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार 26 मई को पंजाब के लुधियाना पहुंचे। यहां सीएम धामी प्रबुद्धजन एवं व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
मंच से बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि आप उद्योग जगत और व्यापार संघों के प्रतिनिधियों के उत्साह को देखकर मैं कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री जी की जीत सुनिश्चित है। पिछले 10 वर्षों के कालखंड के दौरान प्रधानमंत्री जी ने अपना पल-पल देश सेवा में लगाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानकर काम कर रहे हैं।
उनके नेतृत्व में आज देश तेजी से आगे बढ़ा है और पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। सीएम धामी ने कहा कि पहले जी-20 जैसे कार्यक्रमों का आयोजन चुनिंदा शहरों में होता था, लेकिन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में छोटे-छोटे स्थानों पर भी जी-20 के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दुनिया ने बदलते भारत की तस्वीर देखी। पीएम मोदी के नेतृत्व में डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ा है। आज छोटे से छोटा व्यापारी और दुकान चलाने वाला भी यूपीआई के माध्यम से पेमेंट ले रहा है। यदि कुछ करने की नीति हो तो हर काम सिद्ध होता है। आज पूरी दुनिया का 50 प्रतिशत से अधिक ट्रांजेक्शन भारत में हो रहा है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी को पर भी निशाना साधा।
सीएम धामी ने कहा कि 60 साल तक कांग्रेस ने देश में राज किया और इन सालों में पंजाब में एक भी एम्स नहीं खुला लेकिन, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भटिंडा में एक एम्स है। हिमाचल और उत्तराखंड में भी एम्स है। कहा कि 1984 के दंगों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ही सुनिश्चित हुई। पहले लोगों को दूरबीन से करतापुर साहिब के दर्शन करने पड़ते थे लेकिन आज वहां पर जाकर दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि आज गुरु गोविंद सिंह के शहजादों के नाम से पूरी दुनिया परिचित है। उनके शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। डबल इंजन सरकार वाले राज्यों का अभूतपूर्व विकास हो रहा है लेकिन पंजाब में स्थिति दूसरी है। जो पंजाब कभी समृद्घ राज्य था वहां नशे का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को कुछ सुख-सुविधा चाहिए तो उनके लिए पंजाब से प्लेन जाता है। पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाले आप और कांग्रेस हरियाणा में एक-दूसरे की आरती उतार रहे हैं।
यह दल आपको ठगने का काम कर रहे हैं। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुल गए हैं। गोविंदघाट से श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा थोड़ी कठिन है। ऐसे में पीएम मोदी ने श्रद्घालुओं के बारे में सोचा और वहां पर रोप-वे का निर्माण शुरू करवाया। आने वाले समय में यह यात्रा कम समय में पूरी हो जाएगी।