हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। गुप्ता ने कहा कि राकेश दौलताबाद युवा और ऊर्जावान विधायक थे। उनके अचानक चल बसने से विधान सभा को अपूर्णीय क्षति हुई है।
गुप्ता ने कहा कि राकेश दौलताबाद विधान सभा सत्रों के दौरान पूरी तैयारी के साथ सदन पहुंचते थे। वे जनोपयोगी विषयों पर सार्थक चर्चा करते थे और अपने क्षेत्र की मांगों को मुखरता से उठाते थे। विधान सभा की कमेटियों में भी वे अपनी सक्रिय सहभागिता से चर्चा को उपयोगी बनाते रहे हैं। दौलताबाद के हमारे बीच से अचानक चले जाने से जो क्षति हुई है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। उनके देहांत से हरियाणा के राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा खालीपन पैदा हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों स्थान दें तथा उनके परिवार व समर्थकों को इस दुख को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।