नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या मामले में गिरफ्तार कसाई ने कई राजों का खुलासा किया है। कसाई जेहाद हवलादार ने जांच के दौरान बताया कि बांग्लादेशी राजनेता के शव को उसने 80 टुकड़ों में काटा गया था।
कसाई ने बताया, उसे इस काम के लिए पांच हजार रुपये प्राप्त हुए थे। इसके बाद उसने इन टुकड़ों को दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के कृष्णामती गांव के अलग-अलग तालाब में फेंक दिया था। जांचकर्ताओं के मुताबिक, शव के टुकड़ों को वापस पाना बहुत मुश्किल हो गया। जांच से यह भी पता चला है कि सोना तस्करी में 200 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को लेकर सांसद अनवारुल के साथ उसके दोस्त व साजिशकर्ता अख्तरुज्जमां शाहीन के बीच अनबन चल रहा था। शाहीन पहले भी कई बार सांसद को जान से मारने की धमकी दे चुका था।