देहरादून (ब्यूरो) फ्राइडे को सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर मीडिया से बात की। कहा, सीएम पुष्कर सिंह धामी यात्रा की रेगुलर समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सबसे ज्यादा ध्यान सेफ यात्रा पर दिया जा रहा है। कहा, अभी चारों धामों में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी धामों में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर हो। इसके लिए दो विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है। ठहराव वाले स्थानों पर स्पेशल सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट इसको लकर हर 2 घंटे में रिपोर्ट सुपुर्द करेंगे। कमिश्नर के मुताबिक पिछले वर्षों की तुलना में पहले पखवाड़े में इस वर्ष करीब दोगुने यात्रियों ने दर्श किए हैं।
23 मई तक पहुंचे श्रद्धालु
-यमुनोत्री 179932
-गंगोत्री 166191
-केदारनाथ 424242
-बदरीनाथ 196937
केदारनाथ में सबसे ज्यादा 23 यात्रियों की मौत
बताया, अब तक यात्रा पर आने वाले 52 यात्रियों की मौत सामने आई है। इसमें अधिकतर यात्री 60 प्लस के थे और धामों में हार्टअटैक से इनकी मौत की वजह बताई गई है। इनमें गंगोत्री में 3, यमुनोत्री में 12, बदरीनाथ में 14 और केदारनाथ में 23 श्रद्धाुलुओं की मृत्यु हुई है। इसको देखते हुए यात्रा पर आने वाले यात्रियों से लिखित में फॉर्म भरवाने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की ओर से जारी बुलेटिन
यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस की ओर से हर रोज बुलेटिन जारी किया जा रहा है। फ्राइडे को जारी बुलेटिन के मुताबिक सभी यात्रा मार्ग खुले हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा सुचारू है। रूट संकरा होने से गेट सिस्टम लागू कर होल्डिंग वाले स्थानों में वाहनों को रोक-रोक कर भेजा जा रहा है। ऐसे ही बद्रीनाथ यात्रा भी सुचारू है। केदारनाथ यात्रा में मार्ग संकरा होने से वाहनों को रोक-रोक कर भेजा जा रहा है।