Fact-check: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी है। वीडियो में दिख रही महिला केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कई चीजें कह रही है। 3:43 मिनट के इस वीडियो में महिला जमकर मोदी सरकार की आलोचना कर रही है।
फैक्ट चेक में पाया गया कि वायरल वीडियो में दिखने वाली महिला को अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी बताने वाले सभी दावे गलत हैं। वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम आतिया अल्वी है और वो एक सामजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने ये बातें एक प्रदर्शन के दौरान कही थीं जो वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस वीडियो या इस महिला का अटल बिहारी वाजपेयी से कोई संबंध नहीं है।
वायरल वीडियो में क्या दावा किया गया? अरविंद शाही नाम के एक फेसबुक यूजर ने 14 मई को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके ऊपर लिखा, “शाबाश, माननीय वाजपयी जी की भतीजी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी। जानिए क्या कहा।” धीरे-धीरे कर के यह पोस्ट वायरल होने लगा और तमाम लोग वीडियो में दिख रही महिला के बारे में दावा करने लगे कि वो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं।
पड़ताल में क्या आया सामने? वायरल पोस्ट के बारे में जानने के लिए जब हमने इसे ध्यान से देखा तो वीडियो के ऊपर Source: HNP न्यूज लिखा नजर आया। इसी क्लू के आधार पर जब हमने यूट्यूब पर इस चैनल को सर्च किया तो वहां हमें HNP न्यूज के एक यूट्यूब चैनल पर यह ओरिजनल वीडियो मिला, जिसका एडिट किया हुआ क्लिप वायरल हो रहा है। असली वीडियो को 3 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था। कैप्शन था, “बाप रे! NRC, CAA पर AMIT SHAH को क्या धोया कसम से || PM MODI || CM YOGI || RAVISH KUMAR || NPR News|”
पूरे वीडियो में कहीं भी यह नहीं लिखा गया कि स्क्रीन पर दिख रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी या उनकी कोई संबंधी हैं। वीडियो में महिला का नाम अतिया अल्वी लिखा साफ-साफ पढ़ा जा सकता है। साथ ही उनके नाम के साथ ही लिखा हुआ है कि वो एक सामजिक कार्यकर्ता हैं। इस वीडियो के बारे में आगे की जांच के दौरान हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला जो वीडियो में दिख रही महिला के परिवार द्वारा लिखा गया था। पोस्ट अंग्रेजी में था जिसका हिंदी में अनुवाद है, “ठीक इसी तरह से फर्जी खबरें फैलती हैं। नीचे कैप्शन पढ़ें। मैं चाहती हूं कि यह सच हो, लेकिन ऐसा नहीं है। यह महिला मेरी बहन आतिया अल्वी सिद्दीकी है।” बता दें, यह पोस्ट नाजिया अल्वी रहमान नाम की एक यूजर ने लिखी थी।
नाजिया ने अपनी पोस्ट में अपनी बहन आतिया अल्वी को भी टैग किया था। एक न्यूज चैनल ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं हैं। वीडियो दिल्ली के मंडी हाउस में CAA के खिलाफ हुए प्रोटेस्ट के दौरान शूट हुआ था। बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी का नाम करुणा शुक्ला था। करुणा शुक्ला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के बड़े भाई अवध बिहारी वाजपेयी की बेटी थीं। उनका जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अगस्त 1950 में हुआ था। 26 जुलाई 2021 की देर रात उनका निधन हो गया था।