कुरूक्षेत्र। इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को विशाल रोड शो कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान भकियू नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी, महिला नेत्री कांता अलाड़िया और मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी उनके साथ रहे। रोड शो में पूरे जिले से भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे देखकर सुनिश्चित हो गया कि लोगों ने अभय चौटाला को इस सीट से सांसद बनाने का फैसला ले लिया है। अभय ने रोड शो में उमड़ी भीड़ को नमन करते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल की नीतियों में विश्वास के लिए वे जनता के आभारी हैं। वे सांसद बने तो ताऊ देवीलाल की सीख को आगे बढ़ाते हुए सभी वर्गों के हितों के लिए काम करेंगे। बुधवार सुबह इनेलो कार्यकर्ता हजारों की संख्या में वाहनों के साथ रादौर में एकत्रित हुए। जहां से कारवां बढ़ता चला गया। रादौर के मुख्य मार्गों से शुरू होकर रोड शो लाडवा की ओर निकला। जहां रास्ते में अनेकों गांवों में अभय चौटाला के समर्थन में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद लाडवा में लोगों ने अभय चौटाला का उत्साह के साथ स्वागत किया। साथ ही जनसमर्थन का ऐलान किया। इसके बाद रोड शो बबैन, खरीडंवा से होते हुए डींग, शाहबाद पहुंचा। शाहबाद में अभय चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए 25 मई को अधिक से अधिक वोट की अपील की। इसके बाद रोड शो नलवी पहुंचा। जहां से ठोल गांव में पहुंच कर लोगों से वोट की अपील की। इसके बाद इस्माइलाबाद में पहुंच कर अभय चौटाला ने रोड शो के माध्यम से ही लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल ने हरियाणा की जनता से ऐसा नाता जोड़ा था कि हमारी चौथी पीढ़ी लोगों की जनसेवा के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष कर रही है। इसके बाद यह कारवां पिहोवा पहुंचा। जहां लोगों ने इस रोड शो का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। अभय चौटाला ने गाड़ी से ही हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और जनसमर्थन को हाथ जोडकर नमन करते हुए वोट की अपील की। इसके बाद यह कारंवा विभिन्न गांवों से होते हुए ज्योतिसर पहुंचा। जहां से फिर कुरुक्षेत्र शहर में प्रवेश किया। यहां विश्वविद्यालय के सामने लोगों को संबोधित किया। इसके बाद यह रोड शो बिरला मंदिर चौक पहुंचा। जहां अलग-अलग वार्डों से आए कार्यकर्ताओं ने अभय चौटाला का स्वागत किया और चुनाव में समर्थन की घोषणा की। इसके बाद पुराने बस अड्डे, नये बस अड्डै सहित पिपली में अभय चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए वोट की अपील की। रोड शो में उमड़ी भीड़ व वाहनों को देखते हुए लग रहा था कि पूरा का पूरा जिला जैसे रोड पर उतर आया हो। लोगों ने अभय चौटाला को विजयी बनाने का मन बना लिया। अभय चौटाला ने कहा कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं। आप पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। इसीलिए इनेलो को विजयी बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को चश्मे के सामने का बटन दबाकर उन्हें अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएं।