मलिकाअर्जुन खड़गे ने कहा कि 40 साल से मनीष तिवारी की इच्छा चंड़ीगढ़ से लड़ने की थी इस बार पूरी हो गई है
हमारे पास और भी काबिल लोग थे लेकिन पार्टी ने सोचा उन्हें चुनाव लड़वाना इस बार वो चुनाव लड़ रहे है
सम्पन्न राज्यों में हरियाणा को भी गिना जाता है लेकिन यहां बेरोजगारी के साथ महंगाई पूरे देश की तरह एक बड़ी समस्या है — मलिकार्जुन खड़गे
खड़गे ने कहा 2014 में हरियाणा राज्य पर 70 हजार करोड़ का कर्ज था
2014 से 2024 तक कर्ज
3 लाख 16 हजार करोड़ हो गया है
हरियाणा जिससे संपन्न राज्य के तौर पर जाना जाता था आज कर्जे में डूब रहा है — मलिकार्जुन खड़गे
मोदी जी कहते है डबल इंजन सरकार है
उनकी सरकार में जो विकास हुआ वो नही बताते केवल झूठ बोलते है
हरियाणा पंजाब चंडीगढ़ संपन्न स्टेट होते हुए यहां भी बेरोजगारी चरम पर है हरियाणा पर कर्ज लगातार बढ़ा है
मोदी अपने विकास की बात करने के बजाय कांग्रेस को क्यों गाली देते हैं ये समझ नही आता — मलिकार्जुन खड़गे
कुछ समय मिलता है तो टीवी देखता हूं वहां भी मोदी जी दिखते हैं वो वहां राहुल गांधी सोनिया गांधी और मेरे बारे में बयानबाजी करते रहते हैं — मलिकार्जुन खड़गे
मोदी ने 15 लाख से लेकर 2 करोड़ नौकरियां की बात किसानों को दोगुनी आमदनी की बात कही थी लेकिन कुछ नही हुआ — मलिकार्जुन खड़गे
हरियाणा में सब लोग 36 बिरादरी के लोग मिलकर रहते हैं यहां भी झगड़ा करवाने की कोशिश मोदी जी ने की है — मलिकार्जुन खड़गे
हरियाणा में अपने बच्चे की नौकरी के लिए अपनी जमीन बेचकर लोग बाहर भेज रहे हैं — मलिकार्जुन खड़गे
इतने संपन्न स्टेट में अगर ये हाल है तो दूसरे राज्यों में क्या हालत होगी आप सोच सकते हैं — मलिकार्जुन खड़गे
खड़गे ने कहा कि उन्होंने ( मोदी ) 15 लाख के काला धन से लेकर 2 करोड़ नोकरियाँ , किसानों की आय दुगनी करने जैसी चीजें उन्होंने कहीं है
खड़गे ने कहा कि आज तक मैंने किसी नेता को ऐसा बोलते हुए नही सुना जैसा मोदी जी ने बोला — मलिकार्जुन खड़गे
मोदी जी ने बोला कांग्रेस जातीय जनगणना करेंगे , एक्सरे करके आपके सोने , प्रोपर्टी का बंटवारा करके दूसरों को देंगे
कांग्रेस ने आज तक ऐसा नही किया — मलिकार्जुन खड़गे
संविधान में जिसको आरक्षण देना है उसके बारे में लिखा हुआ है फिर कांग्रेस वाले कैसे किसी को निकालकर किसी को आरक्षण दे देंगे
ऐसे आरोप कांग्रेस पर मोदी जी लगाते हैं — मलिकार्जुन खड़गे
मैं ब्लॉक अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हूं एक दिन घर नही बैठा मैने 53 साल में किसी प्रधानमंत्री को ऐसे बोलते नही देखा जैसा मोदी जी बोलते हैं — मलिकार्जुन खड़गे
वो आरोप लगा रहे हैं कि हम एक्सरे कर के संपत्ति छीन लेंगे 55 साल हम सरकार में रहे लेकिन कभी ऐसा नहीं किया
कह रहे हैं आधी जमीन ले लेंगे आधा सोना ले लेंगे — मलिकार्जुन खड़गे
अहमदाबाद में तो अजब गजब हो कर दिया और कहा की आपके पास अगर तो भैंस हैं तो एक भैंस लेकर मुसलमानों को देंगे
ऐसा बोलकर कब तक बेवकूफ बनाओगे — मलिकार्जुन खड़गे