Swati Maliwal Assault Case: गिरफ्तार बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें ‘बीजेपी की साजिश का चेहरा और मोहरा’ करार दिए जाने पर फिर एक बार स्वाति मालीवाल का गुस्सा फूटा है.
उन्होंने अपनी ही पार्टी पर पलटवार किया.
स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे हैं कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज की गई है और इसलिए मैंने बीजेपी के इशारे पर यह सब किया. यह एफआईआर वास्तव में 8 साल पहले 2016 में दर्ज की गई थी, जिसके बाद मुझे सीएम और एलजी दोनों द्वारा महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में दो बार नियुक्त किया गया था.’
भ्रष्टाचार की बात से इनकार
मालीवाल ने आगे कहा, ‘मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला पूरी तरह से फर्जी है और माननीय उच्च न्यायालय ने यह स्वीकार करते हुए कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ था, इस पर 1.5 साल के लिए रोक लगा दी थी. बिभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने से पहले तक आम आदमी पार्टी के नेता उन्हें ‘लेडी सिंघम’ कहते थे, लेकिन अब वे उन्हें ‘बीजेपी एजेंट’ कह रहे हैं.’
AAP पर संगीन आरोप
स्वाति ने दावा करते हुए कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैंने सच बोला, मेरे खिलाफ एक पूरी ट्रोल सेना खड़ी कर दी गई. वे पार्टी के सभी सदस्यों को बुला रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या उनके पास स्वाति का कोई निजी वीडियो है, ताकि वे उन्हें लीक कर सकें. आम आदमी पार्टी के नेता अपने वाहनों के नंबरों का विवरण ट्वीट करके उनके रिश्तेदारों की जान खतरे में डाल रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘ठीक है, झूठ लंबे समय तक नहीं टिकता, लेकिन सत्ता के नशे में किसी को अपमानित करने के जुनून में ऐसा मत कीजिए कि जब सच्चाई सामने आएगी तो आप अपने परिवार का सामना भी नहीं कर पाएंगे. मैं आपके फैलाए हर झूठ के लिए आपको अदालत में ले जाऊंगी.’