भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कई ऐसे बड़े फैसले लिए हैं जिससे देश के खिलाड़ियों को काफी फायदा हो रहा है. इस बार उन्होंने देश के 6 राज्यों के क्रिकेटर्स को ऐसा तोहफा दिया है जिसे वो शायद कभी नहीं भूल पाएंगे और यही नहीं लॉन्ग टर्म में इससे टीम इंडिया को काफी फायदा होगा.
दरअसल बीसीसीआई ने नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों की मदद के लिए सोमवार को 6 राज्यों में इनडोर क्रिकेट एकेडमी की आधारशिला रखी है.
ये इनडोर क्रिकेट एकेडमी अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम और सिक्किम में खुलेंगी. सभी इनडोर एकेडमी इन राज्यों की राजधानी मतलब शिलॉन्ग, ईटानगर, कोहिमा, आइजोल, इंफाल और गंगटोक में खुलेंगी.
जय शाह ने दी बड़ी खुशखबरी
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर इस खुशखबरी की जानकारी दी. जय शाह ने लिखा, ‘ नॉर्थ ईस्ट में बीसीसीआई की आगामी अत्याधुनिक इनडोर प्रशिक्षण सुविधाओं की आधारशिला रखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’ बता दें नॉर्थ ईस्ट राज्यों में काफी ज्यादा बारिश होती है. मॉनसून के मौसम में तो इन राज्यों में क्रिकेट बिल्कुल ठप सा पड़ जाता है जिसके चलते इन 6 राज्यों के क्रिकेटर्स को कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई या अहमदाबाद के इनडोर सेंटर्स में जाकर प्रैक्टिस करनी पड़ती थी.
क्रिकेटर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
जय शाह ने बताया कि 6 राज्यों के इन खिलाड़ियों को जल्द ही पूरे साल प्रैक्टिस की सुविधा के लिए वर्ल्ड क्लास इनडोर नेट्स, इनडोर स्विमिंग पूल और फिटनेस सेंटर मिलेंगी. इन फिटनेस सेंटर्स में वर्ल्ड क्लास मशीन लगी होंगी. जाहिर तौर पर बीसीसीआई के इस फैसले से नॉर्थ-ईस्ट के खिलाड़ियों का खेल एक अलग स्तर पर पहुंचेगा.