चंडीगढ़ : हरियाणा के पेन्शनर्स के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए गठित की गई कमेटी ने सोमवार को चंडीगढ़ में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।ज्ञात रहे कि हरियाणा के पेन्शनर्स को भी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ देने के लिए हरियाणा सरकार ने वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.राघवेंद्रा राव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था।
इस कमेटी में मुख्य सचिव पी.राघवेंद्रा राव के अलावा वित्त विभाग की सचिव अमनीत पी. कुमार को कमेटी का सदस्य सचिव,तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अनिल मलिक तथा हाऊसिंग विभाग के प्रधान सचिव श्रीकांत वाल्गद सदस्य के तौर पर शामिल किए गए थे। उक्त अधिकारियों की कमेटी ने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को अपनी रिपोर्ट सौंपी। हरियाणा सरकार अब इसकी समीक्षा करके इसको लागू करेगी।