लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुई. मतदाता अपने मत का प्रयोग शाम 6 बजे तक कर पाएंगे. पांचवें चरण में कुल 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 82 महिला प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं. पांचवें चरण में 9 करोड़ वोटर अपना सांसद चुनेंगे. पांचवें चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा.