आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के तहत प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के समर्थन में कलायत के गांव शिमला और सेगा में जनसभा की। उन्होंने कहा कि कलायत हल्का पिछ्ले 10 साल से विकास के लिए तरस रहा है। बीजेपी ने एक भी काम ऐसा नहीं किया जिसके दम पर बीजेपी वोट मांग सके। इसी कारण आज हरियाणा के किसी गांव में बीजेपी उम्मीदवारों को घुसने नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि कैथल में जेपी नड्डा की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली से बीजेपी की पोल खुल गई है। जनता बीजेपी को पूरी तरह से नकार चुकी है और नवीन जिंदल ने तो कुरुक्षेत्र में हार को देखकर सरेंडर कर दिया है। अब नवीन जिंदल विदेश जाने की फिराक लगे हैं। बीजेपी ने हार के डर से कुरुक्षेत्र में बिजली के लंबे लंबे कट लगाने भी शुरू कर दिए हैं। वहीं वोट काटने के लिए कुरुक्षेत्र आए अभय चौटाला की जमानत जब्त होगी, जिसके बाद उनकी ऐलनाबाद से भी हार तय है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 लाख सरकार नौकरी खाली पड़ी हैं, 25 लाख युवा बेरोजगार है। इसलिए ऐसी सरकार चुनो जो राशन के लिए नहीं बल्कि नौकरी के लिए लाइन में लगाए। बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर हमारे बच्चों से फौज की नौकरी छीन ली। बेटा चार साल में रिटायर हो जाता है और बाप नौकरी करता है। हमारे बच्चों को 21 साल की उम्र में रिटायर करना चाहते हैं। इसलिए इस बार इस सरकार और इनके नेताओं को रिटायर करना है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रही हमारी बहन बेटियों को सड़कों पर घसीटा गया। जिस सरकार की नजर में बहन बेटियों के मान सम्मान की कोई इज्जत नहीं उस सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शानदार स्कूल बनाकर हर गरीब के बच्चे को पढ़ाई अधिकार दिया है। दिल्ली सरकार जनता को बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं को बस यात्रा और बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा मुफ्त दे रही है। अरविंद केजारीवाल ने दिल्ली में 12 लाख रोजगार का इंतजाम किया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने 50 हजार सरकारी नौकर दी और 3 लाख प्राइवेट नौकरी का इंतजाम किया है। बीजेपी चाहती है कि गरीब का बच्चा अनपढ़ रहे। यदि 25 मई को जनता झाड़ू के निशान पर बटन दबाएगी तो अरविंद केजरीवाल को जेल नहीं जाना पड़ेगा। इसलिए सभी को पूरी ताकत के साथ अपनी वोट का इस्तेमाल करना है और इंडिया गठबंधन को हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतानी है।