MP National Kishore Kumar Award 2022: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र देओल को मध्य प्रदेश शासन का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान 2022 प्रदान किया गया है. संचालक, संस्कृति एन.पी. नामदेव ने धर्मेंद्र के मुंबई स्थित निवास स्थान पर 18 मई 2024 को राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान-2022 से विभूषित किया.
यह सम्मान धर्मेंद्र को अभिनय के क्षेत्र में सतत सक्रियता, उत्कृष्ट सृजन, सुदीर्घ साधना और श्रेष्ठ प्रतिमानों के साथ बॉलीवुड में उनके योगदान के लिये प्रदान किया गया है. मध्य प्रदेश सरकार की सांस्कृतिक विभाग ने उत्कृष्टता और सृजन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान की स्थापना की है.
किशोर कुमार सम्मान 2022 इन्हें दिया गया
इसका उद्देश्य सुप्रतिष्ठित परंपरा का अनुसरण करते हुए सिनेमा के क्षेत्र में निर्देशन, अभिनय, पटकथा और गीत लेखन के लिए वार्षिक राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान के जरिये सराहना करना है. इसी क्रम में साल 2022 के लिए मध्य प्रदेश शासन का यह प्रतिष्ठित सम्मान लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र देओल को प्रदान किया गया है.
धर्मेंद्र ने क्या कहा?
सम्मान मिलते ही धर्मेंद्र देओल भाव-विभोर हो गये. इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैं कृतज्ञ हूं मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के प्रति, जिन्होंने किशोर कुमार जैसे महान व्यक्तित्व के नाम से स्थापित यह राष्ट्रीय सम्मान मुझे प्रदान किया. मैं शुक्रगुजार हूं अपने प्रशंसकों जिनका अनंत प्रेम मेरे साथ सदैव बना रहता है.”
इस पुरस्कार की सराहना करते हुए दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि मुझसे पहले जिन महान कलाकारों को यह सम्मान दिया जा चुका है, उनमें कुछ मेरे गुरु के समान हैं, कुछ सम्माननीय हैं और कुछ मेरे साथी भी हैं. उन्होंने कहा कि आज उनकी सूची में खुद का नाम देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.
कब हुई इसकी शुरुआत?
भारतीय सिनेमा में निर्देशन, अभिनय, पटकथा और गीत लेखन सहित अन्य विधाओं में योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के लिए साल 1997 में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान की शुरुआत की थी. सदाबहार गायक और फिल्म अभिनेता का ताल्लुक मध्य प्रदेश के खंडवा से था. उन्होंने इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई की थी. आगे चलकर किशोर दा ने बॉलीवुड में अपने बहुआयामी प्रतिभा का लोहा मनवाया. पहला राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान ऋषिकेश मुखर्जी को दिया गया था.