दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने विशेष संपर्क अभियान को संबोधित किया
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, “…हर मौके पर वह (पीएम मोदी) सोचते हैं कि क्या किया जा सकता है…वह देश के योगदान के मामले में सिख समुदाय को उसका उचित स्थान दिलाना चाहते हैं। हमने सशस्त्र बलों में योगदान दिया है…हमारे सशस्त्र बलों में योगदान 15% है…”