Swati Maliwal Case Update: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल संग दिल्ली सीएम आवास में हुई कथित बदसलूकी आरोप के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया है। आम आदमी पार्टी ने मालीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वीडियो में मालीवाल के बदसलूकी के सभी आरोप निराधार प्रतीत हो रहे हैं। आप ने वीडियो के जरिए मालीवाल की सच्चाई उजागर करने प्रयास किया है।
आप ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘स्वाति मालीवाल का सच’ कैप्शन के साथ वीडियो साझा किया है। वीडियो में मालीवाल कथित रूप से केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार से बोलती नजर आ रही है कि ‘तू गंजा… तुम्हारी नौकरी खाऊंगी…’। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 13 मई सीएम आवास का है, जो अब सामने आया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मालीवाल ने अपने साथ हुई कथित बदसलूकी का मुकदमा दिल्ली पुलिस में 16 मई को दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया गया कि 13 मई को सीएम आवास में केजरीवाल के सीएम के निजी स्टाफ के एक सदस्य विभव कुमार ने बदसलूकी की। कई बार लात मारने के साथ ही थप्पड़ भी मारे। मालीवाल के मदद के लिए चिल्लाने के पर भी विभव नहीं रुका। 17 मई यानी आज मजिस्ट्रेट के सामने मालीवाल ने बयान दर्ज कराए। जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
मालीवाल ने उठाए सवाल मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।