*सिरसा ब्रेकिंग*
-विधायक गोपाल कांडा ने कैंप ऑफिस में की पत्रकारवार्ता
-20 तारीख की करो भव्य तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी
-सिरसा के लोगों की इच्छा हुई पूरी, 20 मई को होगी यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ की रैली
-कपास मंडी में होगी विशाल जनसभा
-बोले कांडा,पूरा शहर उमड़ेगा इस रैली में
-सिरसा लोकसभा में बीजेपी का माहौल है एकतरफा
-बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर लाखों वोटों से जीतेगे
-लोगों ने बनाया मन, मोदी जी का देना है साथ
-बीजेपी की बनानी है सरकार: गोपाल कांडा
-हरियाणा सहित देश में 10 दिनों में बना बीजेपी के पक्ष में माहौल
-कांग्रेस पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा
-विपक्ष के पास नहीं है प्रधानमंत्री का चेहरा
-कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के दावों की जनता निकालेगी हवा
-शैलजा चार माह के लिए लड़ रहीं चुनाव, इसके बाद करेंगी विधानसभा की तैयारी
-शैलजा हैं बाहर से, 4 जून के बाद चली जाएंगी हिसार
-सिरसा की जनता का है कांडा बंधुओं के साथ प्यार
-एनडीए का हिस्सा होने के नाते कर रहे बीजेपी को जीताने के लिए प्रचार
-देश में विकास में न लगे ब्रेक, इसलिए केन्द्र में लानी है स्थिर सरकार
-मोदी का देश की जनता दे साथ, देश की तरक्की में दें योगदान
-सच्चा इंसान होता है भावुक, पूरा देश मोदी जी का परिवार
-जेजेपी द्वारा दो विधायकों को अयोग्य करार देने को लिखे पत्र के सवाल पर गोपाल कांडा ने कहा,जेजेपी में शुरू हुई आपस की लड़ाई
-प्रदेश की सभी 10 सीटों पर होगी जमानत जब्त
-इनेलो व जेजेपी प्रत्याशी नहीं बचा पाएंगे जमानत
-आगामी विधानसभा चुनाव में भी 90 सीटों पर होगी जमानत जब्त
-जनता को गुमराह करने व झूठ बोलने वालों को जनता नहीं देगी वोट