Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से एबीपी लाइव की खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में चल रही चार धाम यात्रा को लेकर कई बड़ी बाते बताई. राज्य में जारी चार धाम यात्रा सुचारू चले इसके लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है.
वही इस यात्रा और प्रदेश सरकार को बदनाम करने की भी साजिश रची जा रही है.
इस वर्ष भी यात्रा के पूरे रास्ते पर लगभग 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. जो की यात्रा में लगे हुए हैं. इस वर्ष की यात्रा के बारे में अगर बात की जाए तो 10 में से शुरू हुई चार धाम की यात्रा में इन 6 दिनों में 3,30,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चार धाम के दर्शन किए है. इनमें से 30% वह यात्री है, जो अनरजिस्टर्ड हैं, और हमारे ही प्रदेश के नागरिक है. उन्होंने भी चार धाम की यात्रा की है, लगभग 6 दिनों में 4 चार लाख से अधिक यात्रियों ने चार धाम के दर्शन कर चुके है.
‘पूरे रूट पर 30 जगह लगाए गए है पुलिस बैरियर’
इन आंकड़ों के अनुसार अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये यात्रा कितने बड़े स्तर पर चल रही है. हमारे चारों धामों में लोगों के आने की क्षमता लिमिटेड है. इसलिए हमने यात्रियों को रोकने के लिए जगह-जगह स्टॉपेज बनाए है. जहां पर यात्रियों को कुछ समय के लिए रोका जा रहा है और उनके वहां पर प्रधान खाने पीने की व्यवस्था भी की जा रही है. क्योंकि यात्रा में भीड़ इतनी ज्यादा है कि एक साथ सभी को चार धामों के लिए नहीं भेजा जा सकता. इसलिए यात्रियों की सुरक्षा और धाम की स्थिति को देखते हुए ही फैसला लिया जा रहा है, हमने यात्रा के पूरे रूट पर लगभग 30 ऐसी जगह है. जहां पर पुलिस बैरियर लगाए गए है.
‘पुलिस के लिए दो बड़ी जिम्मेदारी’
डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि कुछ लोग 22 घंटे या 45 घंटे जाम में फंसे है. यह सब झूठे आरोप है. इस प्रकार के आरोप राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए उत्तराखंड पुलिस को बदनाम करने के लिए और यात्रा को बाधित करने के लिए षड्यंत्र के तहत लगाई जा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस के लिए दो बड़ी जिम्मेदारियां हैं एक तो जो यात्री यात्रा में आ रहे हैं उनकी सुरक्षा और व्यवस्था करना. दूसरा जो हमारे पर्वतीय क्षेत्रों में जो लोग है, उनकी सुरक्षा भी हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. हम दोनों ही तरह से कम कर रहे है.
नशे के साम्रगी वाली बात पर क्या बोले डीजीपी
उत्तराखंड के कई धामों से तस्वीर सामने आई. जहां पर कई यात्री नशे की सामग्री के साथ पकड़े गए. जिनको पुलिस ने पकड़ा इसको लेकर के डीजीपी ने कहा कि मिशन मर्यादा के तहत हम तमाम धर्म स्थलों पर इस प्रकार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं जो नशे की सामग्री लेकर के धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं. इसमें चाहे शराब हो सिगरेट हो बीड़ी हो या फिर अन्य चीज हो ऐसी चीजों को धार्मिक स्थलों पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और यहां आने वाले यात्रियों से भी हम निवेदन करते हैं कि इस प्रकार की सामग्री लेकर के तीर्थ स्थलों पर ना जाएं.