चण्डीगढ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी (महिला व पुरुष) के 5532 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन 10 फरवरी, 2017 से 28 फरवरी, 2017 रात्रि 11:59 बजे तक आयोग की वैबसाइट 222.द्धह्यह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर किए जा सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2017, रात्रि 11:59 बजे है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इन पदोंं में कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी (पुरुष) के 4500 पद तथा कॉन्स्टेबल सामान्य ड्यूटी (महिला) के 1032 पद शामिल हैं। इन दोनों श्रेणियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 व मैट्रिक स्तर तक हिंदी या संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए। शारीरिक मानदण्ड व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वैबसाइट 222.द्धह्यह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर सम्पर्क किया जा सकता है।