केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब पहली बार मेनका गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़ा था तो गांधी परिवार ने उनका अपमान किया था।
जिस गढ़ में वो अपनी बहू का अपमान कर दें, वहां दूसरी की बहू-बेटियों को ये छोड़ेंगे। मेनका गांधी यहां प्रत्याशी थीं, जब वो गांधी खानदान से लड़ी तो उनके कपड़े फाड़े गए, उनके साथ शोषण किया गया। यही नहीं स्मृति ईरानी ने कहा कि जो परिवार अपनी चप्प मंत्रियों से उठवाए उसके बारे में क्या ही कहा जाए।
अमेठी में 97 बूथ लूटे गए
अमेठी में पूर्व के चुनाव का जिक्र करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने यहां पर बूथ कैप्चर कराए थे। जब राजीव गांधी अमेठी से चुनाव लड़े थे तो कांग्रेस पार्टी ने 97 बूथ को कैप्चर किया था।
लोगों के दिमाग में यह बात है कि बूथ लूटने का मतलब बिहार में होता होगा, आरजेडी के लोग करते होंगे। लेकिन यहां पर कांग्रेस पार्टी ने बूथ कैप्चरिंग की थी।
मुलायम जी को खाने की टेबल पर नहीं बैठने दिया
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए स्मृति ने कहा कि जब राहुल जी सांसद थे तो वहां कोई भागवत करने बैठता था को उसका पूरा सामान पूजा का सामना उखाड़ दिया जाता था, फेंक दिया जाता था। ये लोग मुलायम सिंह यादव को खाने की मेज पर बैठने नहीं देते थे। स्मृति ने कहा कि गांधी के परिवार के किस व्यक्ति ने कहा था कि भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी के ऊपर थोड़ा-वोड़ा अटैक हो जाएगा, कुछ चल जाएगा गोली-वोली कोई बात नहीं।
चुनाव फेसबुक-ट्विटर पर नहीं लड़ा जाता
स्मृति ईरानी ने कहा चुनाव फेसबुक और ट्विटर पर नहीं लड़ा जाता है, टेबल पर चुनाव लड़ा जाता है। इन लोगों को कई प्रधानमंत्री चाहिए, बताइए रविवार को कौन होगा, सोमवार को कौन होगा, मंगलवार को कौन होगा, बुधवार को कौन पीएम होगा।
‘मैंने कुछ गलतियां की हैं’ सैफ अली खान की परवरिश को लेकर बोलीं शर्मिला टैगोर, इस बात का है पछतावा
50 साल में क्यों नहीं हटाई गरीबी
हाल ही में जिस तरह से राहुल गांधी ने बयान दिया था कि हमारी सरकार बनते ही लोगों के बैंक खाते में खटाखट पैसे जाएंगे, इसपर स्मृति ईरानी ने कहा कि यहां 50 साल गांधी खानदान का राज रहा, गरीबी हटाओ का नारा पूरे देश को दे रहे थे, यहां क्यों नहीं हटाई, खटाखट-फटाफट गरीबी।
एक दिन मेरा भी नंबर आएगा
इसके साथ ही स्मृति ईऱानी ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे फोन आता है, मुझसे कहते हैं कि गोली मार देंगे। मैंने अपने कार्यकर्ता की अर्थी उठाई है, कोई ना कोई दिन मेरा भी नंबर आएगा।