झारखंड: कोडरमा में एक सार्वजनिक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “जब कांग्रेस जैसी कमजोर सरकार होती है, तो वह देश को भी कमजोर करती है। ऐसी कमजोर सरकारें कभी देश का भला नहीं कर सकतीं। कोडरमा और यहां के लोगों ने यह रवैया देखा है।” कांग्रेस की कमजोर सरकारों के कारण देश में नक्सलवाद बढ़ा, न केवल देश को बहुत नुकसान हुआ, बल्कि इस देश की कई माताओं के सपनों को भी कुचल दिया।’