प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सुशील मोदी के निधन पर जताया दुख ”पार्टी में मेरे मूल्यवान सहयोगी और दशकों तक मेरे मित्र रहे सुशील मोदी के असामयिक निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने बिहार में बीजेपी के उत्थान और सफलता में अमूल्य भूमिका निभाई है। आपातकाल का कड़ा विरोध करते थे।” उन्होंने छात्र राजनीति में अपना नाम बनाया। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।”