चंडीगढ़, 13 मई – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोकसभा निर्वाचन के अवसर पर आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केन्द्र संख्या 232, जे.वी. हाई स्कूल, रामनगर, हैदराबाद में मतदान किया।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मतदान के उपरांत प्रत्येक नागरिक को चुनाव के पर्व में मतदान कर देश के गौरव को बढ़ाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि आगामी 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। प्रत्येक मतदाता मतदान के अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करें।
कैप्शनः- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय लोकसभा निर्वाचन के अवसर पर आज मतदान केन्द्र संख्या 232, जे.वी. हाई स्कूल, रामनगर, हैदराबाद में मतदान करते हुए। साथ में लेडी गवर्नर बंडारू बसंथा और राज्यपाल की बेटी बी.विजया लक्ष्मी भी है।